मुंब्रा : परीक्षार्थियों को टीएमटी बस में मुफ्त सफर की सुविधा
मुंब्रा : मनपा परिवहन प्रशासन द्वारा मुंब्रा रेलवे स्टेशन व आसपास के रिहायसी इलाकों में रहने वाले दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले पास धारक विद्यार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र के नजदीकी स्टाप तक टीएमटी बस में मुफ्त सफर करने की सहूलियत दी गई है. यह कदम समय बचाने के उद्देश्य से उठाये जाने की जानकारी ठाणे मनपा परिवहन समिती सदस्य शमीम खान ने दी है. जिसके बाबत इन्होंने परिवहन प्रशासन को निवेदन दिया था. जिसके अनुसार 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले पास धारक विद्यार्थियों को पैदल चलकर बस स्टाप तक चलकर जाने के बजाय रास्ते में टीएमटी बस को हाथ दिखा कर आगे के दरवाजे से प्रवेश करने की सुविधा प्रदान की गई है. जिससे इनका कीमती समय बचेगा. मनपा स्कूलों के विद्यार्थी अपने स्कूल का पहचान पत्र दिखा कर अपने परीक्षा केंद्र तक बस में मुफ्त सफर कर सकते हैं. मनपा द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील परिवहन समिती सदस्य शमीम खान ने विद्यार्थियों से किया है.