Latest News

मुंब्रा : शीलफाटा-मुंब्रा मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया. जिसको उपचार के लिए समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना नाईस पार्क के सामने हुई. यह जानकारी इसी परिसर में रहने वाले महफूज शेख मामा ने दी. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुए शिवकुमार का कल्याण के चक्की नाका परिसर में किराना स्टोर्स का व्यवसाय है. शिव कुमार और कपिल भानुशाली  मुंब्रा में किसी व्यापारी को दिए गए सामान का पैसा लेकर कल्याण के लिए निकले थे. यातायात जाम की समस्या होने के चलते बाइक धीरे-धीरे लेकर बड़े वाहनों के बीच से निकल कर आगे बढ़ रहे थे. आगे निकलने के चक्कर में ट्रक द्वारा टक्कर लगने से बाइक समेत दोनों लोग नीचे गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों लोगों को रिक्शा से समीप के कालसेकर अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां डाक्टर ने शिव कुमार को मृत घोषित कर दिया और घायल कपिल भानुशाली को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जिनके जांघ की हड्डी टूट गई है और गंभीर चोट लगी है.

घटना की सूचना मिलने ही  डायघर पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने पहुंच कर  जायजा लिया. इस घटना को लेकर पुलिस ने  ट्रक चालक के दिगंबर यादव के  विरुद्ध गुनाह दर्ज कर गिरफ्तार  कर लिया है. उल्लेखनीय है कि कौसा के वाय जंक्शन से कल्याण फाटा के दरम्यान विगत 2 वर्ष से सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू किया गया है, जिसकी वजह से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है और आये दिन दुर्घटना भी सामने आती रहती हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement