Latest News

मुंबई : मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की महत्वाकांक्षी रोपवे परियोजना का काम अप्रैल के अंत से आरंभ हो जाएगा। रोपवे के निर्माण कार्य को रफ्तार देने के लिए टेंडर निकाल दिया गया है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक टेंडर अलॉट कर दिया जाएगा। टेंडर अलॉट होने के कुछ सप्ताह के भीतर रोपवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मेट्रो 2ए से सफर करने वाले यात्रियों को उनके अंतिम पड़ाव तक पहुंचाने के लिए रोपवे पर काम किया जा रहा है। दहिसर से डी.एन. नगर के बीच बन रहे मेट्रो 2ए कॉरिडोर का कार्य अपने अंतिम चरण के करीब है। एमएमआरडीए मेट्रो 2ए कॉरिडोर पर सेवा शुरू करने के कुछ महीनों के भीतर ही रोपवे सेवा शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। रोपवे के निर्माण में इच्छुक कंपनियां 26 मार्च तक टेंडर जमा करवा सकती हैं। 25 फरवरी को एमएमआरडीए मुख्यालय में प्री बिडिंग मीटिंग आयोजित की गई है। इस मीटिंग में कंपनियों के प्रतिनिधियों को परियोजना संबंधित विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।

जॉइंट मेट्रोपोलिटन कमिश्नर डॉ. बी.जी. पवार के अनुसार, रोपवे कॉरिडोर 7.2 किलोमीटर लंबा होगा। इसके मार्ग पर कुल 8 स्टेशन होंगे। महावीर नगर मेट्रो स्टेशन से पगोडा, एसेल वर्ल्ड, मार्वे और गोराई गांव की ओर जाने वालों को सुविधा मिलेगी। रोपवे से दो मिनट में एक किलोमीटर की दूरी तय की जा सकेगी। एमएमआरडीए ने पूर्वी उपनगर को पश्चिम से जोड़ने के लिए रोपवे परियोजना का खाका तैयार किया है। इसके जरिए लोग आसानी से मालाड मेट्रो स्टेशन, मार्वे, बोरीवली रेलवे स्टेशन, मेट्रो 2ए और गोराई जेटी तक पहुंच सकेंगे। मुंबई में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह परियोजना तैयार की गई है। रोपवे के लिए बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होती है। एक छोटी सी जगह पर पिलर तैयार कर सेवा शुरू की जा सकती है। मौजूदा समय में लोगों को मार्वे और गोराई बीच पर सैर करने के लिए मालाड और बोरीवली स्टेशन से बस या ऑटो से जाना पड़ता है। इसमें 30 से 40 मिनट का समय लगता है। रोपवे से यह समय 10 से 15 मिनट में बदल जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement