पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी आत्मकथा में किया बड़ा 'खुलासा'
मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी आत्मकथा में दावा किया है कि 2015 में शीना बोरा मर्डर केस की जांच के दौरान शुरुआत में संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ ऐंड ऑर्डर) देवेन भारती ने यह खुलासा नहीं किया था कि वह मामले के मुख्य संदिग्ध पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को जानते थे। अपनी किताब 'Let Me Say It Now' में राकेश मारिया ने जांच के दौरान हुए अपने तबादले को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है। मारिया पर आरोप थे कि वह पीटर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
किताब के मुताबिक, मुखर्जी के साथ भारती की दोस्ती के बारे में खुलासा तब हुआ जब मारिया ने इंद्राणी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद खार पुलिस स्टेशन में पीटर से पूछताछ की। मारिया ने इस घटना के बारे में लिखा है कि उन्होंने पीटर से सवाल किया कि जब उसे 2012 में शीना के अचानक गायब होने के बारे में पता चला तो उन्होंने क्यों कुछ नहीं किया? इसपर पीटर ने कहा, 'सर, मैंने देवेन को बताया था!' किताब में लिखा है, 'मैंने देवेन की तरफ देखा लेकिन वह चुपचाप खड़े रहे। पीटर ने जो बात कही उसे सुनकर पूछताछ के दौरान मौजूद सभी अधिकारी दंग रह गए थे।' इंडियन एक्सप्रेस ने वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस) के रूप में तैनात भारती से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, 'मारिया एक ऐसे परिवार से ताल्लुख रखते हैं जो बॉलिवुड से जुड़ा है। ऐसा लगता है कि स्क्रिप्टराइटर्स का उनपर गहरा प्रभाव है। इसके अलावा, यह एक मार्केटिंग स्ट्रैटिजी प्रतीत होती है।