Latest News

भिवंडी : भिवंडी मनपा के टैक्स बकायेदारों द्वारा ‘अभय योजना’ के दौरान किए गए भुगतान का चेक अगर बाउंस होता है, तो मनपा नियमों के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उक्त चेतावनी मनपा टैक्स उपायुक्त वंदना गुल्वे ने बकायेदारों को दी है. गौरतलब है कि भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा 10 दिसंबर 2019 से टैक्स बकायेदारों की सुविधा हेतु अभय योजना की शुरुआत की है. अभय योजना के दौरान अनेक बकायेदारों द्वारा अपनी टैक्स देनदारी चुकाने हेतु मनपा में चेक भी जमा कराए गए हैं. सूत्रों की माने तो टैक्स बकायेदारों द्वारा जमा कराए गए धनादेशों में से 96 धनादेश (कीमत करीब 36 लाख रुपए) बाउंस हो चुके हैं. टैक्स बकाएदारों द्वारा भुगतान हेतु जमा कराए गए धनादेशों में मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 1 में 20, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 2 में 22, मनपा प्रभाग समिति 3 में 22, मनपा प्रभाग समिति 4 में 21 एवं मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 5 में 11 धनादेश को मिलाकर करीब 36 लाख रुपये के 96 धनादेश बाउंस हो चुके हैं.

मामला सामने आने के बाद मनपा कर निर्धारण उपायुक्त वंदना गुल्वे ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि चेक बाउंस होने वाले बकायेदार फौरन बकाया राशि दंड सहित नकद फौरन मनपा खजाने में जमा करें अन्यथा नोटिस देकर जल्द पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज कराया जाएगा. हैरतअंगेज तथ्य है कि भिवंडी में सब कुछ चलता है, की तर्ज पर टैक्स बकाएदार मनपा वसूली कर्मियों की परेशानी से बचाव हेतु टैक्स की बकाया रकम का धनादेश देकर अपने को धन्य मान लेते हैं. धनादेश बाउंस होने पर अधिकारी से वेरी सारी कहकर खींसे निपोरते हुए दिखाई पड़ते हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement