Latest News

रणवीर सिंह अपनी फिल्म गली बॉय को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ ही रणवीर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रहे हैं. रणवीर के लिए ये अवॉर्ड और भी स्पेशल साबित हुआ जब बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और माधुरी की तस्वीर को शेयर किया. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'ये मेरे लिए बेहद स्पेशल मोमेंट है और मैं ये कभी नहीं भूल पाऊंगा कि फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर ट्रॉफी मुझे इंडस्ट्री की ग्रेट अदाकारा के हाथों से मिली है. वे सिल्वर स्क्रीन की लेजेंड है. वन एंड ओनली माधुरी दीक्षित. ये लम्हा मेरे दिल में सदा के लिए रहेगा.'

बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस समेत 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए है. इसी के साथ ही इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ब्लैक के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया है. इस फिल्म को भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स में भी भेजा गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर फिल्म 83 को लेकर चर्चा में है. वे इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ काम करने जा रहे हैं. क्रिकेट विश्व कप 1983 पर आधारित ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त को लेकर भी चर्चा में है. इस मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा में मुगल साम्राज्य की कहानी दिखाई जाएगी. इसके अलावा वे जयेशभाई जोरदार नाम की फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं.  

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement