Latest News

हरदोई: हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसईपुर मझिगवां में शनिवार रात फंदे पर लटके मिले महिला के शव के मामले की गुत्थी सुलझ गई है। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मुंह दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पूरे शरीर पर आठ चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पताराघाट थानांतर्गत गांव हिरनी घाटमपुर जिला कानपुर निवासी निवासी श्यामू सिंह ने बताया कि उसने 10 वर्ष पूर्व बेटी चांदनी (28) की शादी हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसईपुर मझिगवां निवासी लालजी के साथ की थी।

श्यामू सिंह ने बताया कि लालजी शराब का आदी था। वह आए दिन बेटी के साथ मारपीट करता था। शनिवार देर शाम लालजी ने उसे चांदनी की मौत की सूचना दी थी। जिस पर वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। उसने चांदनी का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता देखा। शरीर पर चोटों के निशान होने पर उसने बेटी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबने से चांदनी की मौत होने की पुष्टि की है। जबकि उसके दोनों हाथों व सीने, जांघ पर डंडे से वार के आठ निशान हैं। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति लालजी, सास लौंगश्री व देवर पप्पू, रिंकू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि जांचकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement