सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से पैसे ऐंठने के मामले में विजिलेंस की जालंधर में दबिश
सेना में भर्ती करवाने के नाम पर युवाओं से पैसे ऐंठने के मामले में विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने जालंधर स्थित मिलिट्री अस्पताल में दबिश दी। विजिलेंस ने पीड़ित युवाओं से ठगी गई 25 हजार की अग्रिम राशि भी शिकायतकर्ताओं को वापस दिला दी है। अस्पताल में मेडिकल करवाने के नाम पर धरे गए एजेंट से कर्मियों की कथित सांठ-गांठ को लेकर जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस के एडिशनल एसपी सागर चंद्र ने बताया कि बीते दिन विजिलेंस की एक टीम जालंधर गई थी।
पीड़ित युवाओं से लिया एडवांस 25 हजार रुपये उन्हें वापस दिला दिए हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने विजिलेंस अधिकारियों के समक्ष कई खुलासे किए हैं। जांच के दृष्टिगत फिलहाल विजिलेंस अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। आरोपी एजेंट को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया था। यहां से उसे छह दिन की विजिलेंस रिमांड पर भेजा गया था। उससे पूछताछ के आधार पर ही विजिलेंस की टीम ने मिलिट्री अस्पताल में दबिश दी।
माना जा रहा है कि मामले में कई सैन्य कर्मी भी लपेटे में आ सकते हैं। गौरतलब है कि विजिलेंस ने एएसपी सागर चंद्र की अगुवाई में बद्दी के पास हरियाणा के मढावाला में फौज में भर्ती करवाने के लिए पैसे लेने के आरोप में गुरतेज (25) पुत्र जसमेर सिंह तहसील असंध, जिला करनाल, हरियाणा को एक लाख 25 हजार लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी मेडिकल में पास कराने की एवज में युवाओं से 50 हजार रुपये प्रति अभ्यर्थी लेता था।