शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे कल ठाणे में
ठाणे : मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को पहली बार ठाणे शहर में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शहर में विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे. राज्य में सत्ता की कमान उद्धव ठाकरे के हाथों में है ऐसे में शिवसेना अब ठाणे में अपने दबदबे को बनाये रखने के लिए कोई मौक़ा नहीं गवाना चाहती है. इन वादों को पूरा करने के क्रम में उद्धव ठाकरे सबसे पहले तीन हात नाका के करीब नवनिर्मित बालासाहेब ठाकरे स्मारक का लोकार्पण होगा. उसके बाद वे बहु प्रतिक्षित किसनगर-भवानीनगर क्लस्टर परियोजना का भूमिपूजन करेंगे. उसके बाद ठाकरे हीरानंदानी मिडॉज स्थित काशीनाथ घाणेकर सभागृह में "पथदर्शी विकासाचे ठाणे " काफी टेबल बुक का प्रकाशन करेंगे और लोगो को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सभागृह से ही ठाणे ग्लोबल इम्पैक्ट हब ,कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना,निर्माणों को ढहाने और तोड़ने से निकले मलबे (डेब्रिज) के पुनर्प्रक्रिया केंद्र का ई-शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा खाड़ी किनारा विकास, कचरे से बिजली निर्माण करने, शहरी वनीकरण, साईंस सेंटर इत्यादि परियोजनाओं का ई-भूमिपूजन करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री के हाथों बीएसयूपी परियोजना के तहत दिव्यांगों को घर तथा स्टॉल का वितरण, विभिन्न परियोजना में बाधित लोगों को घरों का वितरण, अनाथ, निराधार तथा एचआईवी बाधित बालकों के भरणपोषण के लिए तथा लाड़की लेकर दत्तक योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से अनुदान का वितरण करेंगे. कार्यक्रम में महापौर नरेश महस्के, नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे तथा गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल, सभागृह नेता अशोक वैती, स्थाई समिति सभापति राम रेपाले, उप महापौर पल्लवी कदम, विरोधी पक्ष नेता प्रमिला मुकुंद केणी, अतिरिक्त आयुक्त-1 राजेन्द्र अहिवर, ठाणे स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ समीर उन्हाले आदि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निमंत्रित न किये जाने से भाजपा ने कार्यक्रम में शामिल न होना का फैसला किया है. ठाणे शहर भाजपा अध्यक्ष निरंजन डावखरे के मुताबिक ठाणे के क्लस्टर परियोजना को मंजूरी तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी थी इसलिए उन्हें कार्यक्रम में निमंत्रित किया जाना जरुरी था.