मुंबई : कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में 11,093 लोगों की जांच की गई
मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने मंगलवार को कहा कि सरकार कोरोना वायरस प्रभावित चीन से यहां आ रहे यात्रियों की जांच को लेकर पर्याप्त ऐहतियात बरत रही है और राज्य में अबतक इस जानलेवा संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। तोपे ने कहा कि पड़ोसी देश में फैले संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है और किसी भी हालात से निपटने के लिये पर्याप्त ऐतिहयाती कदम उठाये जा रहे हैं।
तोपे ने कहा कि विदेश से वापस लौट रहे जिन लोगों को खांसी, जुकाम और बदनदर्द है उन्हें राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अलग वार्डों में रखा गया है। इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को दावा किया कि वे तीन फरवरी तक छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ चुके लगभग 11,093 लोगों की जांच कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''हम मुंबई हवाई अड्डे पर अब तक 11,093 यात्रियों की जांच कर चुके हैं। इनमें से 107 यात्री चीन के कोरोना वायरस प्रभावित इलाके से आए हैं।