Latest News

ठाणे : रास्ते से जा रहे युवक की बुरी तरह से पिटाई करके 10 हजार रुपए व मोबाइल छीनने की घटना मुंब्रा स्टेशन के नजदीक घटित हुई है. जिसकी जानकारी मिलने पर मुंब्रा आरपीएफ ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस आशय की जानकारी आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ए. के. यादव ने दी. उन्होंने बताया कि नारायण नगर में रहने वाला पंकज सोनकर (23) रेलवे पटरी के समीप से होकर जा रहा था. इस दौरान 2 बदमाशों ने पंकज को पकड़ कर जबरन उसका मोबाइल छीनने लगे. जब कामयाब नहीं हुए तो पंकज के चेहरे पर ब्लेड से वार किया और 10 हजार का मोबाइल और जेब से 10 हजार रकम छीनकर पलायन कर गए. घायल पंकज ने मुंब्रा स्टेशन पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी.

इसके बाद आरपीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस बीच एक आरोपी स्टेशन परिसर में ही घूमते हुए दिख गया. जिसकी पंकज से पहचान कराने पर पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर इसने अपना नाम नीलेश गवली (26) बताया और गुनाह भी कबूल कर लिया. उसके साथी हुसैन शेख (18) को भी आरपीएफ टीम ने दबोच कर मुंब्रा पुलिस के हवाले कर दिया. इनके पास से मोबाइल बरामद हो गया, लेकिन रकम नहीं मिल पाई. दोनों के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 394 व 34 के तहत गुनाह दर्ज किया गया है. ठाणे कोर्ट में पेश किये जाने पर 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement