सड़क हादसों में पंजाबी यूनिवर्सिटी के छात्र समेत दो युवकों की मौत, चालकों पर केस दर्ज
पटियालाः दो अलग-अलग सड़क हादसों में पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में एमबीए के एक स्टूडेंट समेत दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मामलों में कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहले केस में पीयू में ही एमबीए के स्टूडेंट शुभम निवासी अमरगढ़ जिला संगरूर ने थाना सिविल लाइन पुलिस को बयान दिया है कि वह मध्यरात्रि के बाद करीब सवा 12 बजे अपनी क्लास के दोस्त अभिजीत सिंह, जसवीर सिंह, निखिल और दीपक के साथ पीयू से राजिंदरा अस्पताल के पास ढाबे पर परांठे खाने के लिए कार में गया था।
रास्ते में एक तेज रफ्तार कार के चालक ने उनकी ऑल्टो कार में टक्कर मार दी। हादसे में सभी युवकों को काफी चोटें लगीं। घायलों को तुरंत सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान दीपक निवासी गांव गज्जूमाजरा पटियाला की मौत हो गई। दूसरे केस में राजीव कुमार निवासी गांव नंगल सलेमपुर ने थाना बनूड़ पुलिस के पास बयान दिया है कि 24 दिसंबर को वह बनूड़ से जीरकपुर अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहा था। उसके पीछे उसी के गांव का सतनाम सिंह अपनी ऑल्टो कार में सवार होकर जीरकपुर की तरफ जा रहा था। गांव ईसे खां के पास चंडीगढ़ साइड से आ रहे एक कार चालक ने डिवाइडर पार करके सतनाम सिंह की कार में टक्कर मारी। साथ ही अपने आगे जा रही कार में भी टक्कर मारी। इस हादसे में सतनाम सिंह की मौत हो गई।