Latest News

पुलिस ने घर में जाली करेंसी तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 98 हजार रुपये की जाली करेंसी समेत लैपटॉप, फोटोस्टेट मशीन, एलसीडी, प्रिंटर आदि बरामद किया है। थाना सदर नाभा के थानेदार मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि एक गिरोह घर में जाली करेंसी तैयार कर काफी समय से मार्केट में चला रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने नाभा के गांव रोहटी बसता सिंह में गोगी सिंह के घर रेड की। पुलिस ने वहां से गोगी समेत पटियाला के रहने वाले सतपाल सिंह अवतार सिंह को गिरफ्तार किया। उस समय भी वे घर में लैपटॉप, प्रिंटर, फोटोस्टेट मशीन आदि की मदद से जाली करेंसी तैयार कर रहे थे। मौके पर पुलिस को 2000 के 49 जाली नोट मिले। नाभा के डीएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह गिरोह कब से सक्रिय था और कितने नोट मार्केट में चला चुका है। गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, यह भी पता लगाया जा रहा है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement