मुंबई : रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे शॉपिंग मॉल-होटल!
मुंबई : मुंबई के उपनगरीय व मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के टर्मिनस की आनेवाले कुछ सालों में तस्वीर बदलती नजर आएगी। स्टेशनों पर रेल यात्रियों को वर्ल्ड क्लास की सुविधा मिलेगी। इंडियन स्टेशन डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन मुंबई के उपनगरीय और लंबी दूरी के स्टेशनों पर शॉपिंग मॉल और होटल बनाने की तैयारी कर रहा है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा। बता दें कि रेलवे की योजना मुंबई के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों व रेल टर्मिनस के पास की खाली पड़ी जगहों को कमर्शियल उपयोग में लाना है। वहां शॉपिंग मॉल, होटल का निर्माण कर इन जगहों को किराए पर देकर रेलवे के आय का स्रोत बनाना है। कल्याण, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाकुर्ली, अंधेरी, परेल टर्मिनस, दादर, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस स्टेशन की जगहों का कमर्शियल इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है। योजना के अनुसार सबकुछ ठीक रहा तो कुछ साल में इन स्टेशनों व रेल टर्मिनस को विकसित करने का काम शुरू हो जाएगा। रेलवे जिन स्टेशनों पर होटल और मॉल बनाने की योजना बना रही है, उनमें एलटीटी, कल्याण, बांद्रा टर्मिनस और परेल टर्मिनस का समावेश है। इन स्टेशनों के अंदर होटल और शॉपिंग मॉल की सुविधा होगी।