भाजपा सांसदों पर सबसे ज्यादा रेप के मामले दर्ज
मुंबई : पिछले पांच सालों में भाजपा ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों से जूझ रहे ६६ उम्मीदवारों को लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था। कांग्रेस ने ४६ और बसपा ने ४० ऐसे उम्मीदवार उतारे थे। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों का सामना कर रहे सांसदों के संदर्भ में भाजपा में सर्वाधिक २१ ऐसे सांसद हैं, उसके बाद कांग्रेस में १६ सांसदों के साथ दूसरे नंबर पर और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सात ऐसे सांसदों के साथ तीसरे नंबर पर है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह बात कही है। एजीआर में यह भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों में लोकसभा में जहां २००९ में दो ऐसे सांसद थे, वहीं २०१९ में ऐसे सांसदों की संख्या बढ़कर १९ हो गई है। एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीने ऐसे सांसद और छह ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने बलात्कार से जुड़े मामले घोषित किए हैं। पांच सालों में मान्यता प्राप्त दलों ने ४१ उम्मीदवारों को टिकट दिया था। पिछले पांच सालों में भाजपा ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों से जूझ रहे ६६ उम्मीदवारों को लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था। कांग्रस ने ४६ और बसपा ने ४० ऐसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे।