९ नवंबर तक बीकेसी चुनाभट्टी फ्लाईओवर का काम होगा पूरा
मुंबई : चुनाभट्टी से बीकेसी को जोड़नेवाला १.६ किमी का कनेक्टर लगभग तैयार हो चुका है। इस कनेक्टर के शुरू होने का इंतजार मुंबईकर काफी बेसब्री से कर रहे हैं। कनेक्टर की सड़क पर डांबरीकरण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसे शुरू करने से पहले ट्रैफिक डाइवर्ट के लिए साइनबोर्ड, सिग्नलिंग सिस्टम में बदलाव कर लिए गए हैं। हालांकि अभी और भी कुछ काम शेष हैं, जिन्हें माना जा रहा है कि ९ नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा, उसके बाद इस फ्लाईओवर को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
बता दें कि इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के शुरू होने पर चुनाभट्टी से बीकेसी की दूरी तय करने में महज १५ मिनट का समय लगेगा। बीकेसी को चुनाभट्टी से कनेक्ट करनेवाले इस फ्लाईओवर के शुरू होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एलबीएस रोड, सायन, कुर्ला-सीएसटी रोड पर होनेवाला ट्रैफिक का टेंशन काफी हद तक खत्म हो जाएगा, साथ ही बीकेसी पहुंचने के लिए ३ किमी कम दूरी लोगों को तय करनी पड़ेगी। ४ लेनवाले इस फ्लाईओवर की लागत करीब २०३ करोड़ रुपए है।
ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के चुनाभट्टी से ये फ्लाईओवर शुरू होगा। इस फ्लाईओवर से महज १० से १५ मिनट में बीकेसी का सफर तय कर पाना संभव होगा। ये फ्लाईओवर बीकेसी में जिस जगह पर उतरेगा, वो हिस्सा बीकेसी का सेंटर पॉइंट है। मतलब फ्लाईओवर से उतरने के बाद बीकेसी के किसी भी स्थान पर आसानी से जाया जा सकता है। यह फ्लाईओवर चुनाभट्टी स्थित सोमैया मैदान से शुरू होगा, उसके बाद चुनाभट्टी व सायन रेलवे स्टेशन, एलबीएस रोड व मीठी नदी से होते हुए बीकेसी डायमंड मार्केट के पीछे उतरेगा।
बीकेसी-सायन रूट पर सफर के समय में करीब ३० से अधिक मिनट की कटौती होगी। फ्लाईओवर के कारण कुर्ला और सायन, सायन-धारावी लिंक रोड और सांताक्रुज-चेंबूर लिंक रोड के बीच स्थित ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और एलबीएस मार्ग पर होनेवाली ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी। इन दोनों लिंक का इस्तेमाल बीकेसी या ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पहुंचने के लिए किया जाता है।