अवैध संबंध के शक में बेटे ने कर दी मां के प्रेमी की हत्या
मुंबई. पुलिस ने 21 वर्षीय एक युवक को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स बस अड्डे पर अपनी मां के कथित प्रेमी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को शक था कि परवेज शेख के उसकी मां के साथ अवैध संबंध हैं. उन्होंने कहा कि घटना सोमवार रात 10 बजे हुई, जब आरोपी को यह पता चला कि उसकी मां बस अड्डे पर परवेज शेख के साथ बैठी है. इस बात का पता लगते ही आरोपी घटनास्थल पर पहुंचा और परवेज पर ईंट से प्रहार किया.
अधिकारी ने बताया कि प्रहार के कारण परवेज का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. राहगीरों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप भोसले ने बताया कि आरोपी एम एच साबू सिद्दिक कॉलेज का छात्र है जहां वह इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा कर रहा था. उन्होंने कहा कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है.