12 साल के बच्चे ने कर दी ट्युइशन टीचर की हत्या
मुंबई : ट्युइशन के पैसे मांगने पर 12 वर्षीय एक छात्र को अपनी 30 वर्षीय टीचर पर इतना गुस्सा आया कि कैंची से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हैरत में डालनेवाली यह घटना मुंबई के गोवंडी के शिवाजी नगर की है। गोवंडी पुलिस ने आरोपी शादाब बदला हुआ नाम को गिरफ्तार कर लिया है। हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर इतने छोटे बच्चे ने इस जघन्य घटना को क्यों अंजाम दिया। गोवंडी पुलिस के अनुसार, ट्युइशन टीचर का नाम आयशा हुसिया है। उसके घर की माली हालत ठीक नहीं थी। इस वजह से उसने बच्चों को ट्युइशन देना शुरू किया। आयशा के परिजन का कहना है कि उसने जब शादाब से रुपये मांगे, तो उसे गुस्सा आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार आयशा के रुपये मांगने के बाद शादाब ने भी अपनी मां पर जोर डाला कि वह हर हालत में ट्युइशन टीचर की फीस अदा कर दे। लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से शादाब की मां भी आयशा को फीस नहीं दे पा रही थी। दरअसल वह खुद दूसरों के घरों में काम कर खर्च जुटाती है।
शनिवार को आयशा शादाब के घर ट्यूशन की फीस लेने आई थी। आयशा ने शादाब की मां से रुपयों की मांग की, तो वह आनाकानी करने लगी। इससे दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। शादाब यह सब देख रहा था। अचानक उसे पता नहीं क्या सूझा कि वह घर में रखी कैंची उठाकर लाया और आयशा पर हमला कर दिया।
खून से लथपथ आयशा को लोगों ने राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अत्यधिक खून बह जाने से आयशा की मौत हो गई। गोवंडी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शादाब को हिरासत में ले लिया और बाद में स्थानीय कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह भेज दिया। अब पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।