Latest News

मुंबई : बांद्रा क्राइम ब्रांच ने एक ऐेसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो टैंकर से तेल निकालकर उसमें पानी मिलाता था। इस केस में मोहम्मद याकून सिद्दीकी, सैफ मोहम्मद खान और राजू सरोज नामक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई ने बताया कि तीनों पेशे से ड्राइवर हैं। पूरा केस बीपीसीएल कंपनी से जुड़ा हुआ है। इस कंपनी ने विदेश में फर्नेस ऑइल भेजा। किसी वजह से वह वापस जेएनपीटी में भेज दिया गया। कंपनी ने कुछ प्राइवेट ठेकेदरों के जरिए यह फर्नेस आईल चेंबूर में माहुल गांव मंगवाया। वहां आरोप है कि आरोपियों ने जितना तेल निकाला, टैंकर में लगभग उतना ही पानी भर दिया। इंस्पेक्टर संजीच ऋगावडे और आशा कोरके को जब इस बारे में टिप मिली, तो ट्रैप लगाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, उनके वकील अजय उमापति दुबे ने बताया कि आरोपी निर्दोष हैं। कोर्ट ने सभी को 21 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement