Latest News

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म एडिटर संजीब कुमार दत्ता का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने दौर, मर्दानी, इकबाल और एक हसीना थी जैसी फिल्मों के लिए काम किया था. संजीब (54 वर्षीय) पिछले कुछ वक्त से कोलकाता में रह रहे थे. उन्होंने रविवार दोपहर कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें दिल संबंधी दिक्कतें थीं. फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर की तकरीबन हर फिल्म में संजीब ने काम किया था.

नागेश फिलहाल कनाडा में हैं और उन्होंने संजीब के निधन की पुष्टि की है. नागेश ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "मुझे बताया गया है कि वह एक बायपास सर्जरी के लिए गए थे लेकिन फिर कभी नहीं लौटे. मैं और जानकारी इकट्ठा कर रहा हूं. वह रेणु सलुजा स्कूल के अंतिम व्यक्ति थे. जिस तरह उन्होंने उनके नाम को आगे बढ़ाया था उस तरह किसी ने भी नहीं बढ़ाया. जब रेणु का निधन हुआ तब वह बॉलीवुड कॉलिंग की एडिटिंग कर रही थीं."

संजीब ने 80 से ज्यादा हिंदी और बंगाली फिल्मों की एडिटिंग की है. उन्होंने कुंदन शाह, श्रीराम राघवन और प्रदीप सरकार जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम किया था. स्क्रीन राइटर-एडिटर अपूर्व असरानी जिन्होंने तस्वीर 8x10 और आशाएं में काम किया उन्होंने ट्वीट करके संजीब को याद किया और उन्हें एक परिपक्व क्राफ्टमैन और अभूतपूर्व जेंटलमैन कहा.

असरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, "संजीब दत्ता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक बहुत कमाल के एडिटर थे जिनका काम नागेश कुकुनूर की फिल्मों को नए आयाम दिया करता था. संजीब और मैंने आशाएं और तस्वीर 8x10 में एडिटिंग क्रेडिट शेयर किए. " फिल्ममेकर सुजॉय घोष ने ट्वीट किया, "हमारे सबसे बेहतरीन एडिटर्स में से एक संजीब दत्ता. भालो ठकिस काका.... बहुत याद आओगे."



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement