प्रसून जोशी ने 17 साल की उम्र में लिखी किताब, 10 साल किया एड फील्ड में काम
प्रसून जोशी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मशहूर लेखक, गीतकार और स्क्रीन राइटर के रूप में जाने जाते हैं. 16 सितंबर, 1971 को जन्में प्रसून जोशी ने 10 साल तक एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग की फील्ड से जुड़े रहने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया. साल 1999 में फिल्म भोपाल एक्सप्रेस में बतौर गीतकार लिए गए थे. साल 2004 में रिलीज उनकी फिल्म हम तुम के जरिए उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.
प्रसून जोशी की परवरिश उत्तराखंड के अलमोरा में हुई थी. उनके पिता डीके जोशी पीसीएस अफसर थे, जबकी उनकी मां सुषमा जोशी पॉलिटिकल साइंस की लेक्चरर थीं. प्रसून के माता-पिता दोनों ने ही शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी. इसका असर उनपर भी रहा, जिस वजह से संगीत को लेकर उनकी समझ वक्त के साथ-साथ बेहतर होती गई.
प्रसून जोशी के शुरुआती रचनाक्रम की बात करें तो महज 17 साल की उम्र में उन्होंने मैं और वो नाम से एक किताब लिखी थी. पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने फिजिक्स से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसके अलावा उन्होंने गाजियाबाद के मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी कॉलेज से एडवर्डटाइजिंग की पढ़ाई की. 1999 में फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद भी उन्होंने साल 2007 तक जॉब की. साल 2007 में आई आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर के गाने लिख कर वे सुर्खियों में आए और उन्हें इसके लिए तमाम सम्मान से नवाजा गया.
उन्होंने इसके अलावा रंग दे बसंती, दिल्ली 6, तारे जमीन पर और ब्लैक जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने रंग दे बसंती के डायलॉग्स लिखे और साल 2014 में आई फिल्म भाग मिल्खा भाग की स्क्रिप्ट भी लिखी. साल 2019 में वे मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आए. फिलहाल वे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेश के चेयरमैन हैं.