रेप केस रद्द कराने बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे बिनॉय कोडियेरी
मुंबई :केरल में सीपीएम के राज्य सचिव के. बालकृष्णन के बेटे बिनॉय कोडियेरी ने अपने खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रूख किया है। गौरतलब है कि 33 साल की पूर्व बार डांसर ने कोडियेरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी करने का झांसा देकर उनका यौन उत्पीड़न किया है। मामले से जुड़ी सुनवाई हाई कोर्ट में 24 जुलाई को हो सकती है।
बता दें कि महिला ने यह भी दावा किया कि उसका बिनॉय कोडियेरी से एक बेटा है जिसकी उम्र 8 साल है। एक स्थानीय अदालत ने 3 जुलाई को आरोपी को अग्रिम जमानत दे दी थी। बिनॉय कोडियेरी ने पिछले हफ्ते हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और दावा किया था कि उन्हें मामले में फंसाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जस्टिस रंजीत मोरे और जस्टिस भारती डांगरे की खंडपीठ अर्जी पर 24 जुलाई को सुनवाई कर सकती है। बिनॉय कोडियेरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बेटे पर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सीपीएम नेता बालकृष्णन ने कहा था कि वह और उनकी पार्टी बिनॉय की कोई मदद नहीं करेगी और उन्हें अपना बचाव खुद करना होगा।