Latest News

कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में राजकुमार राव ने दूसरी बार कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर किया है. कंगना की फिल्मों को लेकर कई तरह के विवाद रहते हैं. कहा जाता है कि वे फिल्म के डायरेक्शन में हस्तक्षेप करती हैं. इसके बारे में एक इंटरव्यू में राजकुमार राव से सवाल किया गया. जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में राजकुमार से पूछा गया, क्या जजमेंटल है क्या की मेकिंग के दौरान उन्होंने कभी ये महसूस किया कि कंगना ने डायरेक्शन में घुसकर फिल्म के डायलॉग बढ़ाए? जवाब में राजकुमार राव ने कहा- ''मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया. ऑन सेट भी कभी ऐसा नहीं लगा. बतौर एक्टर हम हमेशा सीन्स के बारे में डायरेक्टर के साथ बात करते हैं. कंगना अपने काम को लेकर पैशनेट हैं. जब परफॉर्मेंस की बात आती है तो वे उसे काफी गंभीरता से लेती हैं.''

राजकुमार राव ने कंगना के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया. उन्होंने कहा- ''ये शानदार था. वे बेहतरीन अदाकारा हैं. ग्रेट टैलेंट्स के साथ काम करना हमेशा ही मजेदार होता है. ये कहीं ना कहीं आपकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाता है. कंगना पहले से अब ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गई हैं. क्वीन के बाद उन्होंने तनु वेड्स मनु और दूसरी फिल्में कीं. मेरे साथ वो आज भी वहीं हैं, जैसी क्वीन के वक्त थीं. हम आज भी अच्छे दोस्त हैं.''

बता दें, फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज के बाद फिल्म के डायरेक्टर क्रिश ने कंगना रनौत पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि कंगना ने फिल्म के डायरेक्शन में जबरन हस्तक्षेप किया. अपने रोल को बढ़ाकर दूसरे कलाकारों के रोल्स को कम किया. क्रिश ने एक इंटरव्यू में कहा था- ''कंगना की जैसी इमेज बन गई है उनके साथ कौन काम करना चाहेगा. फिल्म में वे डायरेक्टर की जगह ले लेती हैं और अपने हिसाब से काम करवाती हैं.' 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement