झीलों में जमा ४५ प्रतिशत पानी, तुलसी छलकी, मोडक सागर ८२% फुल
मुंबई : मुंबई को पानी सप्लाई करनेवाली झीलों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, भले ही मुंबई की बारिश पर थोड़ा ब्रेक लग गया है और बारिश रुक-रुक कर हो रही है लेकिन यह ब्रेक झीलों के जलस्तर पर नहीं लगा है। शनिवार को सुबह ६ बजे तक झीलों में कुल ४५.१० प्रतिशत पानी जमा हो गया। इसमें से मुंबई के सीमा क्षेत्र में स्थित तुलसी झील छलक गई यानी तुलसी ने १०० प्रतिशत पानी जमा कर लिया जबकि मोडक सागर का जलस्तर ८२.६० प्रतिशत तक जा पहुंचा है।
बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम का आंकलन करनेवाली संस्था स्काईमेट ने भी यह दावा किया है कि अगले एक हफ्ते तक मुंबई में ज्यादा बारिश नहीं होगी फिर भी झीलों के क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के कारण जलस्तर लगातार ऊपर उठ रहा है। मनपा जलविभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को झीलों के क्षेत्र में १३०-१८० मिमी बारिश हुई जबकि एक-दो स्थानों पर २०० मिमी तक भी बारिश हुई। हालांकि शुक्रवार को ज्यादा बारिश नहीं हुई पर यदि इसी तरह बारिश होती रहती है तो मुंबईकरों को गत वर्ष की तरह जल कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल विभाग के अधिकारी ने यह भी बताया कि तुलसी के छलकने (भरने) के बाद यदि इसी तरह की बारिश लगातार होती है तो मोडक सागर भी इस महीने के अंत तक छलकने लगेगा। हालांकि झीलों में गत वर्ष की तुलना में अभी भी २४,८५६ मिलियन लीटर पानी कम है पर मॉनसून के ढाई महीने अभी बचे हैं। यदि पर्याप्त बारिश होती है तो मुंबई को इस साल जल कटौैती का सामना नहीं करना पड़ेगा।
शनिवार तक झीलों में हुई बारिश
अपर वैतरणा – १,१२२ मिमी
मोडक सागर – १,३९४ मिमी
तानसा -१,१३९ मिमी
मध्य वैतरणा- १,१६६ मिमी
भातसा- १,३९९ मिमी
विहार- १,५६३ मिमी
तुलसी – २,०२७ मिमी