Latest News

मुंबई : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि कलाकारों पर हमले को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़क कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को विधानपरिषद में  ध्यानाकर्षण मुद्दे के तहत राकांपा के सदस्य किरण पावसकर ने सदन में मुद्दा उपस्थित किया था। जिसमें पावसकर ने कहा कि बुधवार को ठाणे स्थित घोड़बंदर रोड पर कुछ   कलाकारों द्वारा वेब सीरीज की सूटिंग के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने कलाकारों पर हमला कर दिया, जब कलाकारों ने पुलिस से मदद मांगी तो पुलिसवालों ने मदद देने से इंकार  कर दिया। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके जबाब में सीएम फड़नवीस ने कहा कि कलाकारों पर हुए हमले से संबंधित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाकी के बचे  आरोपियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश ठाणे पुलिस आयुक्त और इससे संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। इस दौरान सीएम फड़नवीस ने कहा कि  फिल्म, सीरियल की शूटिंग के लिए मीरा रोड और ठाणे इलाकों में जगह मुहैया कराने के लिए भारी प्रतिस्पर्धा है। मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा कि सरकार शूटिंग से जुड़ी अनुमति के  लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से सरकार करेगी। इस योजना से बड़ी संब्या में फिल्म से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। फिल्म अभिनेत्री  माही गिल ने मुख्यमंत्री फड़नवीस से मुलाकात कर कलाकारों के साथ मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की बुधवार को ठाणे के घोड़बंदर स्थित वेब सीरीज की  शूटिंग के दौरान कलाकरों पर हुए हमले को लेकर गुरुवार को विधानभवन में फिल्म निर्माता अशोक पंडित और फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री माही गिल के नेतृत्व में पीड़ित कलाकारों  ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री फड़नवीस ने पीड़ित कलाकारों को आश्वस्त किया कि शूटिंग के वक्त उन्हें उचित पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई  जाएगी। बता दें कि बुधवार को कलाकारों की टीम बालाजी टेलीफिल्म के डिजिटल प्लेटफार्म के लिए घोड़बंदर रोड स्थित एक फैक्ट्री में वेब सीरिज की शूटिंग कर रही थी। इस दौरान  कुछ गुंडों ने यूनिट पर रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में प्रमुख कैमरामैन और यूनिट के अन्य सदस्य घायल हो गए।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement