Latest News

ठाणे : शुक्रवार की रात रामचंद्र नगर इलाके में फुटपाथ धंस जाने से दो कार और एक रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई। वाहनों को मनपा आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग ने मलबे में से बाहर निकाल लिया। किसी भी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
ठाणे के रामचंद्र नगर-३, कामगार अस्पताल के करीब नितिन कंपनी से इंदिरा नगर लिंक रोड पर राजमुद्रा सोसायटी के सामने फुटपाथ का कुछ हिस्सा शुक्रवार की रात ११.३० बजे अचानक धंस गया। इस फुटपाथ के पास पार्क किए दो-चारपहिया वाहन और एक रिक्शा १५ फुट निचे चली गई थी।
ठाणे आपदा प्रबंधन विभाग और टीडीआरफ की टीम ने रातभर परिश्रम कर जेसीबी की सहायता से शनिवार की सुबह करीब ५ बजे वाहनों को निकाला। राहत-बचाव के दौरान एक तरफ का मार्ग बंद किया गया था और सभी वाहनों को एक तरफा आवागमन के लिए खोल दिया गया था। वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त जगह पर कुछ दिन पहले ही पाइप लाइन डालने का काम किया गया था और यह काम पूरा होने के बाद गड्डे को ठीक तरीके से नहीं भरा गया था। बरसात होने के बाद यहां पर पानी रिसाव हुआ और उक्त घटना घटी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement