एनसीपी की मांग, महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाली IAS निधि को सस्पेंड करे सरकार
मुंबई : महाराष्ट्र की आईएएस ऑफिसर निधि चौधरी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर किए गए एक विवादित ट्वीट करने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। निधि द्वारा महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने विरोध दर्ज कराते हुए निधि को निलंबित करने की मांग की है। आईएएस निधि चौधरी बृहन्मुंबई महानगरपालिका में तैनात हैं और जिस ट्वीट को लेकर विवाद छिड़ा है वह उन्होंने 17 मई को अपने अकाउंट से पोस्ट किया था। अपने विवादित ट्वीट में महात्मा गांधी की हत्या की तारीख का जिक्र करते हुए निधि ने उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को धन्यवाद कहा था। अपने ट्वीट में निधि ने लिखा, 150वीं जंयती को मनाने के पीछे क्या उम्मीद हो सकती है। ये सही वक्त है कि देश की करंसी से उनकी तस्वीर हटाई जाए और उनके स्टेटस को भी दुनिया से हटाया जाना चाहिए। अब हमें एक सच्ची श्रद्धांजलि देने की जरूरत है... धन्यवाद गोडसे 30. 01.1948 के लिए।' निधि के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में ही इस पर विवाद शुरू हो गया था। बाद में निधि ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था।
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भी हुआ था विवाद
आईएएस निधि चौधरी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए एनसीपी के नेता जितेंद्र अवहाद ने कहा, हम चाहते हैं कि महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने वाली निधि चौधरी को तत्काल उनके पद से निलंबित किया जाए। उन्होंने नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया है, जिसे की किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि पूर्व में भोपाल से बीजेपी की वर्तमान सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया थी। इस मामले पर देश भर में काफी राजनीतिक बयानबाजी हुई थी।