Latest News

मुंबई : पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा के लिए महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटील ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में बीजेपी का हाथ है। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी अगर देश में औपचारिक रूप से आपातकाल लगा दे तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा। पाटील ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी दंगे करवाती है। बीजेपी का ऐसा इतिहास रहा है। महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि देश में चल रहे आम चुनावों में हार को भांपते हुए भगवा पार्टी जानबूझ कर आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर रही है। पाटील ने ट्वीट किया कि, 'अलग-अलग सबूतों से यह साबित होता है कि पश्चिम बंगाल की हिंसा के पीछे बीजेपी का हाथ है। एक वीडियो में स्पष्ट रूप से पंडित विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ते हुए देखा जा सकता है।' 

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि, 'देश में चल रहे आम चुनाव में हार को भांपते हुए बीजेपी जान-बूझकर आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर रही है। अगर बीजेपी आने वाले समय में औपचारिक तौर पर आपातकाल लागू करती है तो यह कोई अचंभे की बात नहीं होगी।' एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटील ने बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ा है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement