अच्छा होगा, अगर नेताजी को प्रधानमंत्री बनने का सम्मान मिले - अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होने के सवाल पर उनके बेटे और सपा (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाब में स्पष्ट तौर पर न तो ना कहा और ना ही हां कहा. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा, 'हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है. जब अंतिम नतीजे सामने आ जाएंगे, तब पार्टी प्रधानमंत्री पद के बारे में तय करेगी. अच्छा होगा, यदि नेताजी को यह सम्मान मिलता है, लेकिन मुझे लगता है, वह संभवतः प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं."साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं लोकसभा में SP के सांसदों की संख्या को बढ़ाना चाहता हूं. मैं उन लोगों में शुमार होना चाहता हूं, तो देश का नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि केंद्र की अगली सरकार के गठन में उत्तर प्रदेश का योगदान हो.'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के BJP द्वारा SP और BSP को नियंत्रित किए जाने के दावे के बारे में यादव ने कहा, 'हमें कोई कंट्रोल नहीं करता. हम राजनैतिक दल हैं. SP, BSP और RLD का गठबंधन ही सत्तारूढ़ पार्टी को उत्तर प्रदेश में झटका देने जा रहा है. हमारा गठबंधन ही BJP की बुरी नीतियों पर रोक लगाएगा."
राजनैतिक विश्लेषकों द्वारा उत्तर प्रदेश के SP-BSP-RLD गठबंधन को कांग्रेस की 'बी' टीम बताए जाने के बारे में सपा प्रमुख ने कहा, BJP और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है. कांग्रेस दरअसल BJP को फायदा पहुंचाना चाहती है. किसने केंद्रीय एजेंसियों को विपक्षी नेताओं को डराना सिखाया. BJP ने कांग्रेस से ही विपक्षी नेताओं के खिलाफ ED, CBI तथा अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करना सीखा है.'