बलात्कारी को पकड़ने के लिए दो किलोमीटर दौड़ी पुलिस
मुंबई : बलात्कारी को दबोचने के लिए वर्सोवा के पुलिसकर्मियों को लगभग २ किलोमीटर तक दौड़ लगानी पड़ी। बता दें कि अंधेरी-पश्चिम के चार बंगला, म्हाडा स्थित झोपड़पट्टी में रहनेवाली पीड़िता १८ अप्रैल की भोर में ६.४५ बजे के करीब बस्ती के पास की झाड़ियों में शौच के लिए गई थी। उसी दौरान पीछे से आए एक दरिंदे ने पीड़िता का मुंह दबाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र बडगुजर के मार्गदर्शन में पीआई सुधाकर शिरसाट एवं पीएसआई गणपत धायगुडे की टीम ने लगभग २०-२५ फुटेज की जांच की। खबरियों से उक्त संदिग्ध के सात बंगला स्थित गुरुद्वारा के पास आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। लगभग २ किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ाने के बाद पुलिस ने २४ वर्षीय शफी इमामुद्दीन शेख को दबोच लिया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। कोर्ट ने आरोपी को २६ अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।