मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में ईद ए मिलाद उन नबी शांति पूर्वक मनाया गया जिसका श्रेय पुलिस बल को जाता
हजरत पैगंबर मोहम्मद की यौमे पैदाइश का त्योहार ईद मिलादुन्नबी रविवार को अकीदत के साथ मनाया गया. जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुंबई के जोगेश्वरी पूरे हिंदुस्तान मैं विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए. अंदरकोट इलाके से पारंपरिक जुलूस निकाला गया. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गरीब नवाज की दरगाह को सतरंगी रोशनी से आकर्षक रूप में सजाया है. दरगाह की छटा देखते ही बन रही है. दरगाह के भीतर फूलों से सजावट की है. मुस्लिम कौम के लोग शनिवार रात से विशेष इबादत में मशगूल थे. बारावफात के मौके पर जोगेश्वरी बांद्रा प्लॉट में समीर के घर में मुए-मुबारक की जियारत करवाई गई. जियारत के अकीदतमंदों मंदो का ताता लगा और जोगेश्वरी ईस्ट में जुलूस का इंतजाम हुआ इसी तरह जोगेश्वरी वेस्ट में भी मी चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से और सभी सहयोगीयों की तरफ से जुलूस में आए अकीदत का स्वागत किया गया