Latest News

  मुंबई के अंधेरी ईस्ट के साकीनाका में किराए के मकान पर रहने वाले एक व्यक्ति का शव बेड के नीचे मिला है. इस हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पर लगा है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. मकान में बेड के नीचे मिले मृतक की पहचान पेशे से दर्जी नसीम खान (23) के रूप में हुई है. साकीनाका पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि व्यक्ति की मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस हत्या के मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त जोन 10 महेश्वर रेड्डी ने कहा उन्हें सोमवार दोपहर को साकीनाका के सरवर चॉल के लोगों ने घर से निकल रही दुर्गंध के बारे में जानकारी दी. जब पुलिस वहां पहुंची थी कमरा बंद था इसलिए पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और परिसर की तलाशी लेने पर नसीम खान का शव बिस्तर के नीचे दबा हुआ मिला. इसके बाद पुलिस ने खान के पिता से संपर्क किया जो ठाणे में रहते हैं. नसीम के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने साल 2017 में रुबीना से शादी की थी और वह पवई में रह रहा था नसीम के पिता ने कहा कि दोनों अक्सर लड़ते थे और फिर यह दोनों अपने माता-पिता से संपर्क करते थे. इसके बाद इनके आपसी झगड़े को वह ही सुलझाते थे. जब 14 जुलाई को उसके पिता ने फोन किया तो नसीम की पत्नी रुबीना ने फोन किया तो उसने कहा कि खान अस्वस्थ है और सो रहा है. फिर 15 जुलाई को खान का फोन स्विच ऑफ था, रविवार को खान के पिता अपने बेटे का पता लगाने के लिए उनके घर गए लेकिन वहां ताला लगा मिला. वहीं अब पुलिस ने रुबीना की लोकेशन की जानकारी के लिए उसका कॉल डेटा रिकॉर्ड मांगा है. पुलिस ने कहा कि हम फिलहाल रुबीना का पता लगा रहे हैं, पुलिस ने रुबीना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement