मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर ढाई करोड़ का सोना कड़ा गया चार आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद डीआरआई ने उन्हें मॉनिटर किया और जैसे ही ये लोग बोरिवली स्टेशन आए वैसे ही उन्हें रोका गया और इनकी ट्रॉली बैग की जांच की गई तो उनके पासे से 4.9 किलोग्राम सोना मिला जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम अफशान शेख, मोइनुद्दीन मंसूरी, अल्ताफ मोहम्मद मेमन और अदनान रफीक शेख हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि अफशान और मोइनुद्दीन को म्यांमार से भारत सोना लाने का काम दिया था और जैसे ही वो ये सोना लेकर बोरिवली पहुंचते थे वैसे ही ये सोना उनसे अल्ताफ और अदनान ले लेते थे और फिर वे उसे मुंबई के झवेरी बाजार में बेच देते थे. अल्ताफ और अदनान सोना विदेश से भारत लाने के लिए अफशान और मोइनुद्दीन को आने जाने का खर्चा और प्रति ट्रिप 15 हजार रुपये दिया करते थे.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो 10 महीनों में करीबन 60 से 70 किलोग्राम सोने की तस्करी कर चुके हैं. इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने अल्ताफ, जिसे की डीआरआई (DRI) ने मास्टरमाइंड बताया है उसे 3 दिन के लिए डीआरआई की कस्टडी में भेज दिया है और बाकी तीनों आरोपियों को 14 दिन की जेल कस्टडी में भेज दिया है.