Latest News

   आज मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जुहू बीच चौपाटी घूमने आए तीन युवाओं की समुद्र में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, चार युवक मुंबई के चेंबूर इलाके से जुहू बीच घूमने आए थे।

चारों युवकों की उम्र 16 साल से 21 साल के बीच है। दोपहर करीब 3 बजे हाई टाइड खत्म होकर लो टाइड शुरू हुई थी, तभी पानी में नहाने गए तीन युवाओं को अंदाजा नहीं लगा और लहरों के साथ वे समुद्र में खिंचे हुए अंदर चले गए। उनके साथी ने बाहर लोगों से मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी।

बाद में फायर ब्रिगेड, लाइफ गार्ड, कोस्ट गार्ड की टीम जुहू बीच पहुंची और चॉपर से भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो शाम साढ़े 7 बजे तक चला, लेकिन डूबे युवाओं का कोई पता नहीं चल पाया। अंधेरे के चलते सर्च ऑपरेशन रुकवाया गया। अब कल बुधवार सुबह से एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

समुद्र में डूबे हुए युवाओं का नाम अमन सिंह उम्र 21), कौस्तुभ गणेश गुप्ता उम्र 18) और प्रथम गणेश गुप्ता उम्र 16) है। मॉनसून में बीएमसी ने सभी बीच पर 93 लाइफ गार्ड तैनात किए हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी अलर्ट पर हैं, लेकिन हादसे नहीं रुक रहे। ऐसे में बीएमसी की तैयारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement