पॉपुलर टीवी शो CID में इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले एक्टर ऋषिकेश पांडे को मुंबई में किसी ने लूट लिया
ऋषिकेश पांडे ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने इस घटना के बारे में विस्तार से बात की. ऋषिकेश ने कहा-
''वो एक एसी बस थी. हम शाम साढ़े 6 बजे करीब उस पर सवार हुए. मगर जब मैं बस से उतरा तो मैंने अपना स्लिंग बैग चेक किया. तब मुझे रियलाइज़ हुआ कि मेरे पैसे, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स गायब हैं. मैंने इस घटना की शिकायत कोलाबा और मलाड दोनों पुलिस स्टेशनों में कर दी.''
CID के एक सीन में शिवाजी साटम और अंशा सईद के साथ ऋषिकेश पांडे.
ऋषिकेश ने CID में काम करने के बाद चोरी का शिकार होने की बात को बड़े ही स्पोर्टिंग तरीके से लिया. उन्होंने इस विडंबना पर बात करते हुए कहा-
''जब से मैंने CID में इंस्पेक्टर का रोल किया है, तब से जोक्स चलते हैं. कि लोग हमारे पास अपने केस लेकर आते हैं और हम उन्हें सुलझा देते हैं. यहां तक की रियल लाइफ में लोग अपनी समस्याएं लेकर मेरे पास आ जाते थे. और मैं उनकी मदद भी करता था. और अब मेरे साथ ही ये हादसा हो गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस इस मामले को जल्द ही सुलझा लेगी.''
ऋषिकेश ने 2010 में आए 'खूनी दीवार' नाम के एपिसोड के साथ CID में एंट्री की थी. तब वो अंडरकरवर ऑफिसर थे.
CID इंडिया का सबसे लंबा चलने वाला शो है. 21 जनवरी, 1998 को शुरू हुआ ये शो अक्टूबर 2018 में खत्म हुआ. इस शो के कुल 1547 एपिसोड्स आए. बी.पी. सिंह डायरेक्टेड इस शो में शिवाजी साटम, आदित्या श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फड़निस, नरेंद्र गुप्ता, अंशा सईद और जानवी छेड़ा जैसे एक्टर्स ने काम किया था.