विद्यालय-क्लासेस होंगे फायर प्रूफ!
मुंबई, देश व प्रदेश के विद्यालय व क्लासेस में लगी आग के चलते भारी जन-धन की हानि हुई है, इसकी पुनरावृत्ति उल्हासनगर में न हो, इसके लिए विद्यालय प्रबंधक व अग्निशमन विभाग के संयुक्त प्रयास से दिसंबर तक सभी विद्यालय व क्लासेस को फायर प्रूफ बनाने की पहल शुरू है। इस पहल से अग्निशमन, विद्यालय प्रबंधक, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में उत्साह का माहौल है।
उल्हासनगर में ११५ इमारतों में २१० विद्यालय चल रहे हैं, जिनमें मनपा के २८ विद्यालय हैं। इसके अलावा दर्जनों क्लासेस भी चल रही हैं। मनपा के अग्निशमन विभाग ने सर्वेक्षण कर शहर के विद्यालयों को फायर प्रâूफ बनाने के लिए अग्निशमन सिलिंडर, ताप सायरन, पानी से चलनेवाली मशीनों के अलावा अन्य तरह के उपाय करने की सूचना लिखित रूप से दी है। उल्हासनगर एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट, टीचर एंड पैरेंट्स की अध्यक्ष रेखा ठाकुर ने बताया कि उनके साथ ५४ शिक्षण संस्थान उनके साथ में हैं। अग्निशमन विभाग के प्रमुख बालासाहेब नेटके के द्वारा सुझाए गए हर तरह के अग्निशमन उपाय दिसंबर तक पूरे कर विद्यालय व क्लासेस को फायर प्रूफ बनाया जाएगा।