दम है तो ढूंढ़ो मेरे परिवार की संपत्ति के सबूत! - नवाब मलिक
मुंबई, अल्पसंख्यक मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय को यह कहते हुए चुनौती दी है कि मेरे परिवार की बेनामी संपत्ति को ढूंढ़ो मैं किसी से नहीं डरता। उन्होंने कहा कि जिसके पास खुद बेनामी संपत्ति है, उनका मुझ पर आरोप लगाना उचित नहीं है।
इससे पहले मोहित कंबोज ने दावा किया था कि वे जल्द ही नवाब मलिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा करेंगे। इस पर पलटवार करते हुए नवाब मलिक ने कहा है कि मेरे पास सभी कागजात हैं। मैं भंगार वाला हूं, मेरे पास १०० टन रद्दी पड़ी हुई है। बैंक डुबाकर मैंने करोड़ों रुपए नहीं खाए हैं। मलिक परिवार की संपत्ति कहां-कहां है, वह ढूंढ़ो हम किसी से नहीं डरते। नवाब मलिक गोंदिया जिले में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मलिक ने कहा कि समीर वानखेडे के किन-किन से संबंध है और होटल का मालिक कौन है? जांच की जाए तो पता चलेगा कि होटल से ड्रग्स क्रूज पर वैâसे पहुंची? अब हमने नामों का खुलासा करना शुरू कर दिया है।
नवाब मलिक ने कहा कि तकरीबन २६ दिन के बाद आर्यन खान को जमानत मिली है। आर्यन को दो झूठे केस में फंसाया गया है। आर्यन की जमानत पहले ही मंजूर हो जानी चाहिए थी। एनसीबी ने फोटो रिलीज की थी। वह फोटो घटनास्थल की नहीं बल्कि एनसीबी ऑफिस की है। समीर वानखेडे फेक कार्रवाई कर रहे थे। एनसीबी ने खुद की प्राइवेट आर्मी तैयार कर ली थी। बेगुनाह लोगों को फंसाया जा रहा था। इसमें काशिफ खान भी शामिल था। आनेवाले दिनों में वे काशिफ खान के विरुद्ध सबूत सार्वजनिक करेंगे।