एनसीबी की जांच इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पर चल रही है - नवाब मलिक
मुंबई, भाजपा, एनसीबी और कुछ अपराधी मिलकर मुंबई को आतंकित कर रहे हैं, ऐसा सनसनीखेज आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता एवं अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले सप्ताह सबूत देंगे कि वैâसे इसका इस्तेमाल महाविकास आघाड़ी सरकार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।
नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी की जांच इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पर चल रही है। वानखेड़े का मोबाइल और व्हॉट्सऐप चैट को चेक कर के देखें। फोन रिकॉर्डिंग जारी की जाती है तो सभी मामले फर्जी वैâसे हुए? मुंबई में वैâसे फर्जीवाड़ा किए गए हैं, ये सारी बातें सामने आ जाएंगी। मलिक ने कहा कि इससे पहले जब भी रेव पार्टी होती थी तो संदिग्धों के खून और पेशाब के नमूने लेकर छोड़ दिए जाते थे। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाता था और अदालत में पेश किया जाता था। लेकिन पिछले एक साल से एनसीबी ने जिसे गिरफ्तार किया, उसके खून या पेशाब के नमूने नहीं लिए गए। जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनके सैंपल की जांच नहीं की जाएगी, क्योंकि उनके सैंपल पॉजिटिव नहीं आएंगे। उन पर केवल व्हॉट्सऐप चैट के आधार पर ही आरोप लगाए जा रहे हैं। उनके केस झूठे हैं इसलिए नमूने नहीं लिए गए, ऐसा आरोप मलिक ने लगाया।