दो साल में पहली बार जीरो डेथ! रिकवरी रेट ९७ फीसदी
मुंबई, लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। मुंबई में कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले २४ घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है, जब मुंबई में संक्रमण की वजह से एक भी जान नहीं गई है। मुंबई में कल कोरोना संक्रमण के ३६७ नए मामले दर्ज किए गए। मुंबई में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट १.२७ फीसदी है, वहीं ५,०३० एक्टिव मामले हैं। उक्त जानकारी मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दी है। मनपा आयुक्त ने बताया कि जब कोरोना पीक पर था, तब ११ हजार तक मरीज पाए गए थे पर मनपा ने अपने प्रबंधन से कोरोना को नियंत्रित कर लिया। राहतभरी खबर ये है कि संक्रमण की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद ये पहली बार है, जब मुंबई में जीरो मौत दर्ज की गई है।
मुंबई में फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट ९७ फीसदी है, वहीं कोरोना के नए ३६७ मामले दर्ज किए गए हैं। संक्रमण की वजह से एक भी मौत न होना मुंबई के लिए राहतभरी खबर है। दो सालों में यह पहली बार है, जब संक्रमण की वजह से किसी भी मरीज को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि मुंबई में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी गई है, जिसके कारण अभी तक ५५ प्रतिशत नागरिक पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं, जबकि ९७ प्रतिशत नागरिक पहला डोज ले चुके हैं।