दिवाली के बाद सिंगल डोजवाले भी करेंगे लोकल सफर!
मुंबई, कोरोना महामारी की वजह से मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल की रफ्तार थम-सी गई थी। जब राज्य और खासकर मुंबई में कोरोना काबू में आ गया तो कड़े नियमों और पाबंदियों के साथ इसको गति दी गई। पहले अति आवश्यक सेवा वाले कर्मचारियों को लोकल में यात्रा करने की अनुमति मिली। इसके बाद वैक्सीन दोनों डोज लेनेवाले आम नागरिकों को भी लोकल में सफर करने की अनुमति प्रदान की गई। अब मुंबईकरों को दिवाली का उपहार मिलनेवाला है यानी दिवाली के बाद वैक्सीन का सिंगल डोज लेनेवाले भी लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे, ऐसा संकेत स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिया है।
बता दें कि पहले की अपेक्षा सार्वजनिक कार्यक्रमों में अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। अब दशहरा हो गया है, कुछ दिनों में दिवाली आनेवाली है। ऐसे में भारी पैमाने पर लोग एकत्र होने लगे हैं और बाजार में भीड़ दिखाई देने लगी है। अगर दिवाली के बाद भी कोरोना के मामलों की संख्या कम रहती है तो प्रतिबंधवाले क्षेत्रों में शिथिलता देने के बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करेंगे, ऐसा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा। मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करके दिवाली के बाद पैâसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीके की एक डोज लेने वाले व्यक्ति को लोकल में यात्रा करने और मॉल में जाने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार कोविशील्ड के दो डोज के बीच का अंतर ८४ दिन है। इसके कारण लोगों को असुविधा हो रही है इसलिए स्वास्थ्य सेतु ऐप में जिस व्यक्ति का स्टेटस सुरक्षित है, ऐसे लोगों को सहूलियत देने के संदर्भ में चर्चा की जाएगी।
टोपे ने कहा कि दिवाली के बाद कोरोना की क्या स्थिति है? यह देखने के बाद एक डोज ले चुके लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देने के संदर्भ में टास्क फोर्स, स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियों से चर्चा की जाएगी। टास्क फोर्स के सुझाव के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा करके इस संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा, ऐसा टोपे ने कहा।