जब वे झूठे आरोप लगाते हैं, तो उन्हें बहुत प्रचार मिलता है - सुप्रिया सुले
मुंबई, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर अपनी बहनों के नाम पर बेनामी संपत्ति जुटाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को यह चलता है क्या? ऐसा सवाल किया है। इस पर अब राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने उत्तर दिया है। उन्हें पचास वर्ष से आरोप लगाने की आदत है, हमारे विरोध में ट्रक भर सबूत थे। उसका क्या हुआ? ये पूरा महाराष्ट्र ने देखा है, ऐसा मत सुप्रिया सुले ने व्यक्त किया। सुप्रिया सुले ने कहा, ‘हमारी सरकार दमन करनेवाली सरकार नहीं है। अगर कोई इस देश में कुछ कर रहा है तो उसे चिंता करनी चाहिए, जिसने कुछ नहीं किया उसे चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे कारण एकाध व्यक्ति प्रसिद्ध हो रहा है, यह खुशी की बात है। जब मैं छोटी थी, तो ये चीजें मुझे बहुत परेशान करती थीं। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गई, तो एहसास हुआ कि जब वे झूठे आरोप लगाते हैं, तो उन्हें बहुत प्रचार मिलता है। ऐसा कहते हुए सुप्रिया सुले ने किरीट सोमैया पर कटाक्ष किया।