Latest News

मुंबई, हाल ही में नई मुंबई मेट्रो के मार्ग-१ पर खारघर के सेंट्रल पार्क से तलोजा के पेंधर ५ किमी तक मेट्रो का सफल परीक्षण किया गया था। इस सफल परीक्षण के बाद केंद्रीय दूरसंचार विभाग द्वारा विद्युतीकरण के मामले में सिडको को डायनेमिक क्लियरेंस प्रमाणपत्र दिया गया है। इस महत्वपूर्ण चरण को पार करने के बाद नई मुंबई मेट्रो का जल्द ही परिचालन परीक्षण कराने की तैयारी सिडको द्वारा की जा रही है, जिसके बाद दिसंबर २०२१ में नई मुंबई मेट्रो दौड़ने लगेगी, ऐसी संभावना सिडको प्रशासन द्वारा व्यक्त की जा रही है।
गौरतलब है कि सिडको महामंडल द्वारा नई मुंबई मेट्रो परियोजना के तहत कुल ४ मार्ग तैयार कराए जा रहे हैं, जिसमें लेन-१ बेलापुर से तलोजा के पेंधर तक का समावेश है। ११ किमी लंबे इस मार्ग पर बेलापुर टर्मिनल, सीबीडी-बेलापुर सेक्टर-७, सिडको साइंस पार्क, उत्सव चौक, खारघर सेक्टर-११, खारघर-१४, खारघर सेंट्रल पार्क, खारघर पेठपाड़ा, खारघर सेक्टर-३४ (पाचनंद) सहित १० मेट्रो स्टेशन हैं।
बता दें कि लेन-१ पर सेंट्रल पार्क से पेंधर तक आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन) के मार्गदर्शन में ऑसिलेशन परीक्षण किया गया, जिसके बाद इस मेट्रो मार्ग के बेलापुर से पेंधर तक के विद्युतीकरण के काम का केंद्रीय दूरसंचार विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के बाद केंद्रीय दूरसंचार विभाग द्वारा सिडको को डायनेमिक क्लियरेंस प्रमाणपत्र दिया गया है, इस प्रमाण पत्र के मिलने के बाद अब इस मार्ग पर मेट्रो रेलवे सुरक्षा (सीएमआरएस) आयुक्त की निगरानी में नई मुंबई मेट्रो का वाणिज्यिक परिचालन परीक्षण किया जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement