राकांपा का एलान भाजपा के खिलाफ उठेगी चिंगारी
मुंबई, शिवसेना के दशहरा सम्मेलन में शिवसेनापक्षप्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भाषण का हवाला देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने विश्वास व्यक्त किया कि अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ लाल-बाल-पाल ने जो क्रांति की थी, उसी क्रांति की चिंगारी भाजपानीत केंद्र सरकार के खिलाफ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और पंजाब से उठेगी।
मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दशहरा सम्मेलन में तीन क्रांतिकारियों लाल-बाल-पाल का उल्लेख किया था। ये तीनों राज्य इस अत्याचारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। केंद्र सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल कर झूठे केस बनाकर गैर भाजपाई सरकार को बदनाम कर रही है। पीएमओ द्वारा नियंत्रित चार्टर्ड अधिकारियों पर दबाव बनाकर राज्य सरकार को मुश्किल में डालने का खेल देशभर में खेला जा रहा है। खासकर पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में यह खेल बखूबी खेला जा रहा है।
एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और फ्लेचर पटेल से क्या संबंध है?
मलिक ने फिर एक बार क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी पर हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाए हैं कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और फ्लेचर पटेल से क्या संबंध है? फ्लेचर पटेल तीन मामलों में पंच वैâसे हैं? एक पारिवारिक मित्र को पंच के रूप में नियुक्त करने के पीछे वानखेड़े का क्या मकसद है? क्या कोई अधिकारी अपने मित्र का इस्तेमाल पंच के रूप में कर सकता है। मलिक के अनुसार मैंने पिछले एक साल में एनसीबी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इनमें से तीन मामलों में जानकारी संदिग्ध लगी।