पवार परिवार पर आयकर का छापा, १०० से अधिक घंटे चली कार्रवाई, ३ रातें काट चुके हैं आयकर कर्मचारी
मुंबई, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करीबियों के खिलाफ लगातार चौथे दिन आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। इस क्रम में आयकर विभाग ने जहां पुणे, सातारा, नगर, कोल्हापुर, नंदुरबार और मुंबई में छापेमारी की, वहीं अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार के निर्मल भवन स्थित सीड ट्री कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा १०० घंटे से अधिक समय तक चला।
बता दें कि पार्थ पवार के मुंबई कार्यालय में आयकर विभाग ने लगातार चौथे दिन छापेमारी की है। रविवार को सुबह सात बजे से फिर कार्रवाई की शुरुआत आयकर विभाग ने की है। आयकर विभाग के ७ से ८ कर्मचारी पार्थ पवार के मुंबई स्थित कार्यलय में छापेमारी के लिए पहुंचने की जानकारी मिली है। पार्थ पवार के कार्यालय में आयकर विभाग के ७ से ८ कर्मचारी अपनी ३ रातें काट चुके हैं। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग के कर्मचारी आनेवाली कुछ और रातें काट चुके हैं। अजीत पवार और उनके करीबियों से जुड़ी कंपनियों का कारोबार मुंबई स्थित इसी कार्यालय से होने का शक आयकर विभाग को है। इसी प्रकार कर्जत तालुका में अंबालिका चीनी कारखाने की जांच अभी भी जारी है। लगातार चौथे दिन बारामती स्थित डायनेमिक्स डेयरी में आयकर विभाग के अधिकारी तैनात नजर आए।
अजीत पवार की दो बहनें डॉ. रजनी इंदुलकर और नीता पाटील के घर पर आयकर विभाग द्वारा शुरू की गई जांच को रोक दिया गया है। पार्थ पवार के करीबी सचिन शिंगारे की पैâक्ट्री अयान मल्टीट्रेड पर शुरू कार्रवाई को भी रोक दिया गया है।