Latest News

मुंबई, ‘बेस्ट’ के बेड़े में पर्यावरणपूरक एवं वातानुकूलित ६० इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया है। ये लग्जरी बसें छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बीकेसी और नरीमन पॉइंट के बीच दौड़ेंगी। इन बसों का संचालन हवाई अड्डे से पॉइंट-टू-पॉइंट के आधार पर किया जाएगा। पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने इन पर्यावरण पूरक बसों का उद्घाटन कल वर्ली डिपो में एक भव्य कार्यक्रम में किया।
आदित्य ठाकरे ने बेस्ट के पर्यावरण पूरक उपक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए तेज गति से कार्य चल रहा है। ऐसे उपक्रमों से जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी। बेस्ट की इस इको-प्रâेंडली पहल से कारगर साबित होगी। आदित्य ठाकरे ने बेस्ट महाप्रबंधक लोकेश चंद्रा के कार्यों की प्रशंसा भी की।
लोकेश चंद्र ने कहा कि वातानुकूलित व पर्यावरण पूरक इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग से वातावरण में कार्बन मोनोऑक्साइड की समस्या से राहत मिल सकेगी। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के पूर्व प्रमुख एरिक सोलहेम ने बेस्ट की पर्यावरण के अनुकूल पहलों की प्रशंसा की।
मुंबई हवाई अड्डे पर आनेवाले यात्रियों को इस बस सेवा से काफी राहत मिलेगी। पहले चरण में हवाई अड्डे से बीकेसी और नरीमन पॉइंट के बीच बसें चलाई जाएंगी। इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। हवाई अड्डे से इन बसों में यात्री बैठकर बीकेसी, ताज और ट्राइडेंट होटल तक का सफर कर सकेंगे। इसका किराया भी कम होगा। हवाई अड्डे से बीकेसी का किराया ७५ रुपए और नरीमन पॉइंट तक का किराया १७५ रुपए होगा। यात्रियों के लगेज पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
इस कार्यक्रम में ऑनलाइन बिजली का भुगतान करनेवाले बेस्ट के बिजली ग्राहकों को लकी ड्रॉ से चुना गया और उन्हें मोबाइल, मिक्सर ग्राइंडर, फूड प्रोसेसर, डिनर सेट, वाशिंग मशीन, रेप्रिâजरेटर जैसे उपहारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर, बेस्ट समिति के अध्यक्ष आशीष चेंबूरकर, बेस्ट समिति के सदस्य अनिल कोकिल तथा अनिल पाटणकर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement