Latest News

दीपक खंबित उस समय अपनी कार में सवार थे, जब हमलावरों ने हमला किया था. हमलावरों ने उनकी कार पर दो बार फायरिंग की, शीशा टूट गया लेकिन वह बाल-बाल बच गए. दोनों बाइक सवार हमलावर रेनकोट पहने हुए थे और हेलमेट छोड़कर भाग गए थे.

जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालनी पड़ी. पुलिस ने शूटरों के हैंडलर को पकड़ लिया और बाद में शूटर को यूपी से पकड़ा गया. एक आरोपी पर मुंबई के एक मॉल के बाहर फायरिंग का मामला पहले से है. हमलावरों की पहचान अमित सिन्हा और अजय सिंह के रूप में हुई है.

जांच के दौरान पता चला कि शूटरों को अपराध के लिए 20 लाख रुपये देने का वादा किया गया था और 10 लाख रुपये पहले ही दे दिए गए थे. खंबित के सहयोगी कनिष्ठ इंजीनियरों ने साजिश रची थी, क्‍योंकि उन्‍हें लगता था कि खंबित की वजह से 2004 से उन्‍हें प्रमोशन और अच्‍छी पोस्‍टिंग नहीं मिली।

मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने कहा कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, कनिष्ठ अभियंता मोहिते और देशमुख ने अपराध का आदेश दिया था, मुंबई और मीरा भयंदर पुलिस के संयुक्त प्रयासों से मामले को सुलझाया गया.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement