धार्मिक स्थलों के पट खोलने का निर्णय, कोरोना का होगा संहार
मुंबई, कोरोना संक्रमण के चलते पिछले १९ महीनों से महाराष्ट्र में बंद धार्मिक स्थलों के दरवाजे आज से भक्तों के लिए सशर्त खुल जाएंगे। अपने भगवान के दर्शन को बेकरार भक्त धार्मिक स्थलों में जाकर दर्शन पा सकेंगे। कोरोना के मामले कम होने के साथ ही राज्य सरकार ‘ब्रेक दी चेन’ के तहत धीरे-धीरे लोगों की सहूलियतें बढ़ा रही है। इसी के तहत ७ अक्टूबर से राज्य सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों के पट खोलने का निर्णय लिया है, जिसके तहत आज से मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरद्वारों सहित सभी धार्मिक स्थल सशर्त खुल जाएंगे।
लेकिन सभी धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापकों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। इसके तहत उन्हें अपनी क्षमता से आधे भक्तों को ही धार्मिक स्थलों में प्रवेश देना होगा। इसके साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर, मास्क को अनिवार्य करना होगा। धार्मिक स्थल को समय-समय पर सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा।
मुंबई मनपा ने मुंबादेवी, सिद्धिविनायक, महालक्ष्मी, बाबुलनाथ, माहिम दरगाह, हाजी अली जैसे तमाम धार्मिक स्थलों को सचेत किया है कि वे परिसर में आनेवालों के तापमान की जांच सहित कोरोना नियमों का पालन करें। इस संबंध में मुंबई सहित राज्य प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी दर्शाई है। कोरोना नियमों का उल्लंघन करनेवाले धार्मिक स्थलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।