Latest News

मुंबई, जोगेश्वरी स्थित महाकाली गुफा में पानी की पाइपलाइन की मरम्मत का काम बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक किया जाएगा। इस दौरान अंधेरी पूर्व-पश्चिम और जोगेश्वरी में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। ऐसे में कुछ इलाकों में लो प्रेशर से पानी सप्लाई होने की जानकारी मुंबई मनपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
वी.पी. मार्ग, जुहू गली, उपासना गली, स्टेशन रोड, गिल्बर्ट हिल, महाकाली मार्ग, पेपर बॉक्स, मालपा हिल नंबर, शेर-ए-पंजाब, बिंद्रा संकुल, हंजर नगर, गणेश नगर, शोभना परिसर, तक्षशिला मार्ग, पूनम नगर, गोनी नगर, कांतिलाल कंपाउंड, पीएमजीपी कॉलोनी, बीमा नगर, विशाल हॉल, तेली गली, साईवाड़ी, एन.एस., फड़के मार्ग, गुंडावली, पूर्णा विलेपार्ले (पूर्व), सहार मार्ग, शाहजी राजे मार्ग, हनुमान मार्ग, नेहरू मार्ग, तेजपाल मार्ग, श्रद्धानंद मार्ग, दयालदास मार्ग आदि क्षेत्रों का समावेश है।
जुहू कोलीवाड़ा भाग (मंगेला वाडी), जुहू कोलीवाड़ा (विशेष), हीराभाऊ गावड़े मार्ग और जुहू तारा मार्ग, चार बांग्ला, डीएन नगर, मनीष नगर, मोरागांव (जेवीपीडी), मोगरापाड़ा आदि भागों का समावेश है।


Social Media Presence