Latest News

मुंबई, भारतीय सेना की गौरवशाली उपलब्धियों एवं गौरवान्वित करनेवाले शौर्य, पराक्रम, धैर्य व संयम की अनुभूति देनेवाला राज्य युद्ध स्मारक और सेना संग्रहालय मुंबई में बनाया जाएगा। इस संग्रहालय के लिए जल्द से जल्द जगह उपलब्ध कराने का निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल संबंधित अधिकारियों को दिया। देश की स्वतंत्रता के ‘अमृत महोत्सव’ वर्ष के उपलक्ष्य में बनाए जानेवाले इस संग्रहालय का काम तीव्र गति से करते हुए आगामी १५ अगस्त को उसका कुछ हिस्सा नागरिकों के लिए शुरू किया जाए, ऐसी अपेक्षा भी मुख्यमंत्री ने जताई। इस संदर्भ में कल मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ‘वर्षा’ पर बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एस. के. परासर, ब्रिगेडियर डॉ. अचलेश शंकर, मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस संग्रहालय का प्रारूप वैâसा हो, इसमें किन-किन चीजों का समावेश किया जाए, इसके लिए सेना के अधिकारी के सहयोग से एक सलाहकार तथा डिजाइनर की समिति गठित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि देश की रक्षा के लिए सीमा पर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सेना के जवान कैसे काम करते हैं? इस संग्रहालय में आकर लोग उसका भी अनुभव ले सकें, ऐसी भी व्यवस्था की जाएगी। बंकर वैâसे होते हैं, सियाचीन जैसे माइनस डिग्री सेल्सियस में हमारे सैनिक वैâसे रहते हैं, भारी हथियार के साथ हमारे सैनिक रेतीली जमीन पर, जंगल, पहाड़ी क्षेत्रों में इसका उपयोग वैâसे करते हैं? भारतीय सेना की शक्ति का अनुभव इस संग्रहालय में होगा। भारतीय सेना की समग्र शक्ति पर व्यापक जानकारी के माध्यम से नागरिकों को एक समृद्ध अनुभव प्रदान करने के लिए एक प्रणाली इस जगह हो, ऐसा मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement