विद्यार्थियों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता
मुंबई, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कोरोना टास्क फोर्स के निर्देशानुसार मुंबई में स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। यह जानकारी महापौर किशोरी पेडणेकर ने दी है। मुंबई में आठवीं से बारहवीं तक के स्कूल शुरू करने से पहले सभी शिक्षकों का टीकाकरण किया जाएगा। मनपा स्कूल शुरू करने से पहले हर एहतियाती कदम उठाएगी।
मुंबई में कोरोना की वर्तमान सकारात्मकता दर ०.०६ज्ञ् है। मनपा प्रशासन सकारात्मकता दर पर नजर बनाए हुए है। सौ में से एक से दो की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। अस्पतालों में ८५ फीसदी बेड खाली हैं। अब तक दस हजार में से सात हजार यानी ७० प्रतिशत शिक्षकों का टीकाकरण किया जा चुका है। मुंबई में यदि स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाता है तो सबसे पहले सभी स्कूलों में कीटनाशक का छिड़काव, विद्यार्थियों को मास्क और उनका तापमान मापने के साथ ही कोरोना के सभी नियमों के पालन किए जाएंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश में जिन जिलों में कोरोना संक्रमण दर कम है, वहां चार अक्टूबर से स्कूल खोलने की घोषणा की है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्कूल खोलने का अधिकार स्थानीय प्रशासन को दिया गया है। हालांकि अभी मुंबई में स्कूल खोलने पर पैâसला नहीं हुआ है।
महापौर के अनुसार गणेशोत्सव के बाद मुंबई आनेवाले नागरिकों के टेस्ट के नतीजों की समीक्षा की जा रही है। गणेशोत्सव के बाद मुंबई आनेवाले नागरिकों से अपील की गई है कि लक्षण पाए जाने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराएं। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए बच्चों में संक्रमण पैâलने का खतरा ज्यादा है। मुंबई महानगरपालिका ने स्थिति से निपटने की पूरी तैयारियां कर रखी हैं। हर पहलू की विचार करने के बाद ही स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा। टास्क फोर्स के दिशा-निर्देशानुसार कदम उठाए जाएंगे।